गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन। दीपक विहार में रहने वाले जाकिर ने बताया कि फैजान निवासी सिटी सेंटर थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा से उसका साझेदार था। उसने फैजान के साथ किए गए व्यापार का पूरा हिसाब-किताब कर दिया था। आरोप है कि बीते दिनों फैजान उसके घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर खोड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...