बांका, नवम्बर 9 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। पंजवारा-घोघा स्टेट हाईवे 84 मुख्य मार्ग पर गुरुवार देश शाम को हुए सड़क हादसे ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक के परिजनों ने साजिशन हत्या का आरोप लगाकर रामकोल गाँव के ही चार लोगों को नामजद आरोपी बनाकर मामला दर्ज कराया है।मृतक के भाई सुनील कुमार ने पंजवारा थाना में आवेदन देकर गांव के ही चार लोगों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है।मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।मृतक के भाई सुनील कुमार पिता स्व. मकेश्वर यादव,निवासी रामकोल, ने अपने आवेदन में बताया है कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे उसका भाई सोनू कुमार (27 वर्ष) और साथी संतोष कुमार (26 वर्ष) मोटरसाइकिल से पंजवारा बाजार घर का सामान खरीदने गए थे।इसी दौरान पूर्व में हुए विवाद का बदला लेने के लिए गांव के ही राजीव यादव उर्फ रजया यादव, संजीव कुमार उर्फ भो...