मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- आजीवन कारावास की सजा काट रहे कै दी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। वह गले में कैंसर की बीमारी से पीडित था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। कैदी वर्ष 2019 से जिला कारागार में बंद था। वर्ष 2025 में उसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। छपार थाना क्षेत्र के गांव सिसौना निवासी 73 वर्षीय समयदीन के पास उसकी शादीशुदा बहन रहती थी। अगस्त 2019 को समयदीन ने सगे भांजे शेरु की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में वादी ने समयदीन व उसके तीन बेटे हारुन, नासिर व आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी से पिता व तीनों बेटे जेल में बंद है। 30 जुलाई 2025 को कोर्ट ने सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। कैदी समयदीन को गले का कैंसर था। देर रात अचानक उसकी हालत बिगड गयी। उपचार के...