प्रयागराज, सितम्बर 28 -- अल्लापुर में शुक्रवार की रात हुई हिस्ट्रीशीटर साजन की हत्या में रविवार को पुलिस ने चार आरोपियों अंकित पांडेय, रामसिंह पासी, अमित कुमार और शीलू को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सिकंदर पासी समेत अन्य अभी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। हत्याकांड में 14 नामजद सहित लगभग डेढ़ दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ईडब्ल्यूएस कॉलोनी अल्लापुर निवासी जार्जटाउन थाने के हिस्ट्रीशीटर साजन की शुक्रवार देर रात उस वक्त ईंट-पत्थर से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने तीन साथियों के साथ मेला देखने गया था। देर रात लगभग साढ़े 12 बजे अमिताभ बच्चन रोड पर हैजा अस्पताल के पास साजन और उसके साथियों का वहीं के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश सिकंदर पासी आदि से विवाद हो गया था। बात बढ़ने पर सिकंदर व उसक...