प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। गौसपुर कटहुला के फुलवारी बाग में 25 सागौन के पेड़ काटने का मामला सामने आया है। वन दारोगा शिवदत्त सिंह ने एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि एयरपोर्ट इलाके के गौसपुर कटहुला के फुलवारी बाग में सागौन के 25 पेड़ को काटने की सूचना मिली। जब टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि पीपल गांव, करेली और एयरपोर्ट इलाके के एक-एक लोगों को 11 फरवरी को उक्त स्थान पर देखा गया था। पुलिस ने वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...