बलरामपुर, अगस्त 25 -- ललिया। सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग में स्थित वनकटवा रेंज के ललिया बरदौलिया मार्ग स्थित अमवा गांव के सरयू नहर पुल से वन विभाग ने लकड़ी भरा ट्रक पकड़ने का दावा किया है। वन क्षेत्राधिकारी शत्रुघ्न लाल ने बताया कि रविवार शाम को ट्रक में सागौन की लकड़ी लोड कर वन माफिया हनीफ निवासी सोनपुर थाना हरैया बिक्री करने जा रहा था। उन्होंने बताया कि मौके से ट्रक पकड़कर वनकटवा रेंज में लाकर सीज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...