देहरादून, अप्रैल 21 -- 18वें रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में सागवान सदन ने मोनाल सदन को पराजित कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जताया। युवराज चौधरी को मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया। न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में शनिवार को मुकाबला हुआ। मोनल हाउस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहली पारी में सागवान सदन ने 32 रन बनाये, मोनाल हाउस ने पहली पारी में 28 रनों का योगदान दिया। सागवान सदन ने चार रन की बढ़त हासिल कर ली। मैच की दूसरी पारी में सागवान हाउस ने 49 रन बनाये और मोनाल सदन की टीम खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। मैच 24 रन से सागवान सदन जीता। स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डाक्टर अंजू त्यागी ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर खिलाडियों को सम्मानित किया...