कानपुर, नवम्बर 30 -- नौबस्ता-हमीरपुर से गुजर रहे सागर हाईवे पर रविवार सुबह से जाम की स्थिति बनी रही। सुबह ट्रक खराब होने से जाम लगा तो शाम को वैवाहिक कार्यक्रमों के चलते वाहनों की रफ्तार थम गई। कुछ मीटर की दूरी तय करने में वाहन सवारों को घंटों लग गए। इस दौरान ट्रैफिक कर्मियों के जाम खुलवाने में पसीना छूट गया। देर रात तक हाईवे पर वाहनों का लोड घटा तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। नौबस्ता गल्लामंडी से घाटमपुर तक सागर हाईवे दो लेन का है। संकरा होने से वाहन सामान्य गति से धीमे चलते हैं। ट्रक खराब या सहालगों के वक्त हाईवे पर स्थिति बद्तर हो जाती है। रविवार को भी हाईवे पर ट्रक खराब हो गया। जिसके चलते एक लेने से ही आवागमन होने लगा तो जाम की स्थिति बन गई। वहीं शाम को बारातों की अगवानी से जाम लगा रहा। सबसे बुरे हालात रमईपुर से नौबस्ता चौराहे तक रहा।

ह...