कानपुर, जून 22 -- कानपुर। सागर हाईवे पर शनिवार से लागू सोमवार सुबह तक भारी वाहनों पर लागू डायवर्जन का असर एलिवेटेड इटावा-लखनऊ हाईवे से लेकर नौबस्ता चौराहे तक पड़ा। रविवार को तिपहिया या सिटी बसों से जाने वाले राहगीर पैदल चले। इस वजह से सुबह लगभग 11 बजे बारिश में भीड़ नौबस्ता एलिवेटेड पुल के नीचे जमा हुई। सागर हाईवे पर भारी वाहनों की नोइंट्री के चलते रोडवेज बसें को भी 40-50 किमी का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ा। इस वजह से औरैया, इटावा, फतेहपुर, कानपुर, लखनऊ से आकर हमीरपुर को जाने और आने वाली बसों शेड्यूल बेपटरी रहा। इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। सागर हाईवे पर भारी वाहनों पर नोइंट्री के चलते सिटी बसें न चली तो रामादेवी से आए यात्री नौबस्ता से पैदल चलने लगे। कई यात्री रास्ते में तिपहिया वाहनों पर सवार हुए तो चालकों ने हर एक से मनचा...