बुलंदशहर, जनवरी 11 -- नगर के मां भगवती इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर उत्साह, उमंग और भावनाओं से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक कपिल कुमार सिंघल एवं पूर्वी सिंघल तथा शिक्षकों द्वारा किया गया । छात्रों द्वारा गीत, नृत्य एवं प्रेरणादायक भाषणों सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। निर्णायक मंडली में अंकुर त्यागी रेनू शर्मा अंजू गोस्वामी एवं मंजू शर्मा शामिल रही। मिस्टर फेयरवेल का खिताब सागर शर्मा को व मिस भावना सिंह को खिताब दिया गया। संचालन संदीप रावत एवं प्रवेश शर्मा ने किया। विद्यालय के प्रबंधक कपिल कुमार सिंघल ने कहा कि श...