पौड़ी, सितम्बर 14 -- प्राथमिक वर्ग की संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रावि नं.5 के सागर और बालिका वर्ग में प्रावि भिताईं की मानसी ओवर ऑल चैंपियन रहे। मैसमोर इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन प्राधानाचार्य डॉ. योगंबर सिंह ने किया। प्रतियोगिताओं के खो- खो बालिका वर्ग में एमईएस गिल गडोली विजेता व चंदोला राईं उप विजेता रहा। बालक वर्ग में प्रावि नं. 5 विजेता जबकि प्रावि मरगदना व ढांडरी संयुक्त रूप से उपविजेता रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में सागर प्रावि नं.5 ने पहला, वंश प्रावि भिताईं ने दूसरा व सुमित प्रावि श्रीकोट ने तीसरा स्थान पाया। बालिका वर्ग में प्रावि नं. 5 की अराध्या ने पहला, मानसी प्रावि भिताईं ने दूसरा व जानवी प्रावि नं. 13 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में प्रावि नं. 5 विजेता और प्र...