जहानाबाद, जून 17 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सागरपुर के नकटा टोला पर भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट की घटना हो गई। घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया। घटना के कारण में बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने गलती से दूसरे का खेत जोत दिया था जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इस संबंध में मखदुमपुर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि घटना के बारे में सूचना प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...