पीलीभीत, अगस्त 5 -- अपर जिला जज विजय कुमार डुंगराकोटि ने पति की हत्या के आरोप में निरुद्ध एक महिला को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। अभियोजन के मुताबिक थाना गजरौला के गांव शिवनगर निवासी सोमपाल ने 26 जुलाई 2023 को गजरौला पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी मां दुलारो देवी ने उसके घर आकर बताया कि उसके पिता 24 जुलाई को बिना कुछ बताए कहीं चले गए। खोजबीन में जानकारी नहीं मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। पिता रामपाल को तलाश करने के दौरान किसी ने उसे बताया कि उसकी मां से मिलने बरेली का कोई व्यक्ति आता था। यह बात उसके पिता को नागवार लगती थी। मां ने उस व्यक्ति से अपने सम्बंधों की खातिर पिता रामपाल की हत्या कर शव को गायब कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना में दुलारो देव को दोषी पाते हुए आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल क...