बेगुसराय, मई 19 -- मंझौल, एक संवाददाता। एडीजे संजय कुमार कोर्ट मंझौल ने सोमवार को एसटी संख्या 561/ 22 हत्या के प्रयास के मामले में कुंभी निवासी अभियुक्त रामबाबू यादव, मनटुन कुमार, अमलेश कुमार तथा अमरजीत कुमार को रिहा कर दिया। अपर लोक अभियोजक राकेश कुमार ने तीन गवाहों की गवाही कराई। सूचक कुंभी निवासी रोहित कुमार यादव ने चेरियाबरियारपुर थाना में चारों लोगों पर कांड संख्या 153/21 के तहत हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता शकील अहमद तथा वंदना कुमारी ने बहस की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...