देवघर, मई 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। चोरी करने सहित अन्य आरोपों से संबंधित एक मामले में पूरी सुनवायी के बाद देवघर के एसीजेएम आनंद सिंह की अदालत ने आठ आरोपितों को रिहा करने का निर्णय सुनाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जी आर संख्या 507/2025(जसीडीह थाना कांड संख्या 116/2012) के इस मामले में कुंडा थाना अन्तर्गत बैजनाथपुर क्षेत्र निवासी रुपक कुमार देव, दयानंद सिंह, मुरारी दास, कंवर दास, नेपाली दास, महेन्द्र दास, मनोज कुमार तांती व त्रिपुरारी दास को रिहा करने का निर्णय सुनाया गया। आरोपितों पर पुनासी नहर योजना से छड़ काटकर चोरी करने का आरोप लगाया गया था। बताया जाता है कि मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से एक गवाह प्रस्तुत कि या गया, पर उसने आरोपों का समर्थन नहीं किया। गवाह के परीक्षण/प्रतिपरीक्षण एवं उभय पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अन्तत: न्या...