उन्नाव, सितम्बर 17 -- उन्नाव। पीएम के जन्मदिन पर गदनखेड़ा स्थित साक्षी धाम में आयोजित कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान को हास्यास्पद बताया। राहुल गांधी ने बुधवार को चुनावी गड़बड़ी और वोट चोरी के सबूत उजागर करने की बात कही थी। साक्षी महाराज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को किसी पागलखाने में जाकर इलाज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है और कांग्रेस के दावे हर बार खोखले साबित होते हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। विपक्षी दल पीएम की लोकप्रियता से घबराए हुए हैं। इसलिए वे आरोप लगाकर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेताओं ने राहुल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। जिलाध्यक्...