सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- हलियापुर। हलियापुर थाना क्षेत्र के कांपा निवासिनी पम्मी सिंह पुत्री भगवानवक्श सिंह घर से 30 जून को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हलियापुर थाना क्षेत्र के डेहरियांवा स्थिति गयावक्श सिंह पब्लिक स्कूल में साक्षात्कार देने गयी थी। मगर शाम तक जब घर वापस नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उसका फोन मिलाया, उसका फोन बंद बता रहा था। तब परिजनों ने उसकी खोज नात रिश्तेदारों व आस पड़ोस में की। मगर कहीं भी पता नहीं चल पाया तो उसके भाई आजाद सिंह पुत्र गया बख्श सिंह ने स्थानीय थाने पर बहन के अपहरण किए जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...