गंगापार, सितम्बर 8 -- विश्व साक्षरता दिवस पर सोमवार को क्षेत्र के बौड़ई स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए छात्रों ने निबंध लेखन व पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विद्यालय के संस्थापक इंजी. टीएन तिवारी ने कहा कि साक्षरता से शिक्षा, ज्ञान और मेधा का विकास होता है। मौके पर प्रबंधक राकेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य अजय प्रसाद आदि मौजूद रहे। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय खन्सार में प्रधानाध्यापक गीता प्रकाश के नेतृत्व में जनजागरूकता रैली निकली गई। मौके पर पुष्पा शर्मा, दयाशंकर, अवधराज, विकास, नसीम आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...