अल्मोड़ा, सितम्बर 8 -- अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर बालप्रहरी और भारत ज्ञान विज्ञान समिति ने पनुली देवी सांगा व रतन सिंह सांगा स्मृति पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता हुई। हिमानी मेहरा, कौशल पिलख्वाल और सुप्रिया पिलख्वाल ने पहला स्थान पाया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी की मौजूदगी में निर्णायक दिनेश पांडे, अशोक पंत, पूरन पांडे, चंद्रकला वर्मा, नरेंद्र पाल सिंह, नीरज पंत, शंकर दत्त भट्ट, पुष्पा कैड़ा, प्रमोद तिवारी रहे। यहां बालप्रहरी संपादक उदय किरौला, प्रो. विजया ढौढियाल, गोपाल सांगा, भगवती गुसाई, संतोष जोशी, डॉ पवनैश ठकुराठी, प्रदीप उपाध्याय, गोविंद कुमार, रश्मि पंत, दीपक कुमार, रतन बंगारी, पूरन रौतेला, कविता तिवारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...