रांची, जनवरी 11 -- रांची, संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच की ओर से रविवार को हरमू स्थित साकेत विहार कॉलोनी में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्वयंसेवी संस्था मातृ शक्ति वंदना ट्रस्ट और शार्प साइट आई अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस दौरान कॉलोनी के बच्चों, बुजुर्गों सहित सौ से अधिक लोगों ने शिविर में अपनी आंखों की जांच कराई। कार्यक्रम में वेदांत कौस्तव, सौमिक भट्टाचार्य, विशाल यादव, किसलय व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...