चम्पावत, जून 2 -- चम्पावत। चम्पावत के छतार निवासी साकेत जोशी ने जेईई एडवांस परीक्षा पास की है। ऑल इंडिया रेंक 1883 हैं। इससे पूर्व साकेत ने जेईई मेन्स में 4054 रेंक हासिल की थी। साकेत पिता चम्पावत पशु पालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी हैं। जबकि मां जया जोशी गृहणी हैं। उनके चयन पर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, सभासद प्रेमा चिलकोटी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा समेत तमाम लोगों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...