लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, संवाददाता हजरतगंज कोतवाली में पशु कल्याण अधिकारी ने डेयरी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अक्तूबर 2024 में नगर निगम ने डेयरियों को हटाया था, लेकिन पशु मालिकों ने उसी स्थान पर दोबारा से डेयरी स्थापित कर ली। डॉ. अभिनव के मुताबिक उप्र पिछड़ा आयोग में कुछ लोगों ने साकेतपल्ली में डेयरी संचालन किए जाने की शिकायत की थी। नगर निगम की जांच में पता चला कि डेयरी दोबारा से बनाई गई है। पशु कल्याण अधिकारी के मुताबिक दो अक्तूबर 2024 को नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए डेयरियों को हटवाया था। लेकिन प्रह्लाद, नरेश पाल और सुदेश उर्फ लल्लू ने दोबारा से डेयरी का संचालन शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि पशुपालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...