रिषिकेष, जून 1 -- एक मदद ब्लड ग्रुप समिति डोईवाला की नई कार्यकारिणी गठित हुई, जिसमें साकिर हुसैन को अध्यक्ष और आसिफ हसन को सचिव बनाया गया। रविवार को एक मदद ब्लड ग्रुप समिति डोईवाला के स्वयंसेवकों की बैठक कुड़कावाला स्थिति कार्यालय में हुई। बैठक में स्वयंसेवकों की सर्वसम्मति से समिति की कार्यकारिणी का गठन किया। इसमें साकिर हुसैन को अध्यक्ष जबकि संदीप जोशी को उपाध्यक्ष बनाया गया। आसिफ हसन को सचिव, अब्दुल माजीद अंसारी को सह सचिव जबकि शहदाब हसन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। कार्यकारणी सदस्य में कमाल अहमद, विनोद बगियाल, मो. आसिफ, परवेज अली को नामित किया गया है। इसके अलावा संरक्षक एडवोकेट अभिनव शर्मा, मनोहर सिंह सैनी, सुवर्धन शाह, एडवोकेट अशरफ अली, जावेद हुसैन को बनाया गया। नवनियुक्त समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन ने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद ...