जमशेदपुर, अप्रैल 7 -- जमशेदपुर। साकची के रामलीला मैदान में रामनवमी के अवसर पर श्रीश्री रामलीला उत्सव समिति की ओर से कन्या पूजन एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, अनिल चौबे, रोहित मिश्रा (रिंकू) समेत अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चार विधियों से कन्याओं का पूजन किया गया। कन्याओं को सिंदूर और चंदन से सुशोभित किया गया, उन्हें चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और फल, प्रसाद, हलवा-पूरी व मिठाइयों का भोग अर्पित किया गया। इसके बाद दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इसके साथ ही माता दुर्गा के नाम पर हवन का आयोजन हुआ। अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन समाज में आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने की दिशा में एक अहम प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...