जमशेदपुर, जून 21 -- जमशेदपुर। भोजपुरी संस्कृति मंच की ओर से आयोजित भोजपुरी आइडल सीजन-2 का फाइनल 22 जून को साकची स्थित स्टील हाउस क्लब में शाम 5 बजे से होगा। इसकी तैयारियां जोरों पर है। मंच के मुख्य संरक्षक भरत सिंह ने प्रतिभागियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें प्रतियोगिता से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए। भरत सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम संगीत प्रेमियों के लिए निःशुल्क है और कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल होकर भोजपुरी सुरों का आनंद ले सकता है। अंतिम ऑडिशन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभाओं के लिए 22 जून को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आवेदन की सुविधा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...