जमशेदपुर, मई 9 -- साकची बाजार में लगातार बढ़ते फुटपाथी अतिक्रमण पर अब जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) सख्त रुख अपनाने जा रही है। अगले सप्ताह से नए फुटपाथी दुकानदारों की पहचान की जाएगी, जिनकी संख्या एक साल में तेजी से बढ़ी है। जेएनएसी के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में लगभग 650 से अधिक नए दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा जमाया है, जिससे बाजार में यातायात बाधित हो रहा है और आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों की पहचान और हटाने के लिए पांच पदाधिकारियों की विशेष टीम गठित की गई है। यह टीम सप्ताह भर में बाजार क्षेत्र का सर्वे करेगी और नए दुकानदारों की सूची तैयार करेगी। इसके बाद उन्हें नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया जाएगा। यदि दुकानदार खुद से जगह खाली नहीं करते हैं तो जेएनएसी सशस...