जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर।साकची जेल चौक के पास गुरुवार की दोपहर एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों कारों के एयरबैग खुल गए और उनके आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना की मुख्य वजह रही।जानकारी के मुताबिक, एग्रिको निवासी मोहित शर्मा अपनी पत्नी के साथ पुराने कोर्ट रोड की ओर से जेल चौक की तरफ जा रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से आ रही बंगाल नंबर की टाटा टियागो कार ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।हादसे में मोहित शर्मा की पत्नी, टियागो कार में सवार एक महिला और युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायलों को गंभीर अवस्था में टाटा मुख्य ...