लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर ठगों ने राजधानी के लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया है। बीबीडी थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद हारून को एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को उनके जीजा के भाई का परिचित बताया। उसने कहा कि उनके जीजा का भाई सऊदी अरब में वीज़ा एक्सपायर होने के कारण पुलिस हिरासत में है। वीज़ा रिन्यू कराने के बहाने ठग ने 1.8 लाख रुपये मांगे। हारून से यूपीआई से 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में जब हारून ने परिजनों से पुष्टि की तो पता चला कि वीज़ा वैध है। पीड़ित ने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी है और बीबीडी थाने ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। बैंक अधिकारी बनकर रुपये ऐंठे गोमती नगर थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र प्रताप सिंह को साइबर ठग ने बैंक अध...