बस्ती, जुलाई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। एडीओ पंचायत ने पंचायत सहायक के साथ ब्लॉक सभागार साऊंघाट में बैठक की। नवागत एडीओ पंचायत सुभाषचन्द्र ने पंचायत ने बताया विकास खंड में कुल 71 पंचायत सहायक हैं। 16 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक का पद रिक्त चल रहा है। 14 ग्राम पंचायतों में चयन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं दो ग्राम पंचायतों छपिया रघुवंश व बिल्लौर के पंचायत सहायकों ने त्याग-पत्र दे दिया है। एडीओं पंचायत ने बताया सरकार ने 207 सेवाएं नागरिक को देने के लिए प्रतिबद्ध है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...