जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- जमशेदपुर। जमुई में मालगाड़ी पटरी से उतरने के बाद लेट चल रही दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे ने 2 फरवरी को रद्द कर दिया है जबकि मंगलवार को 31 दिसंबर को आरा से दुर्ग के लिए साउथ बिहार एक्सप्रेस को रद्द करने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से आया था। अप डाउन में दो दिन साउथ बिहार एक्सप्रेस के रद्द होने से बिहार समेत पश्चिम बंगाल झारखंड और ओड़िशा के सैकड़ो यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी। इधर, बक्सर टाटानगर एक्सप्रेस और गोड्डा टाटानगर एक्सप्रेस बदले मार्ग पर ही चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...