जमशेदपुर, जुलाई 21 -- दुर्ग-आरा साउथ बिहार और पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस अप-डाउन में सोमवार को टाटानगर नहीं आएगी। चक्रधरपुर मंडल रेलवे में लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व जोन से हुआ है। दोनों ट्रेनों के टाटानगर नहीं आने से कोल्हान समेत बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों के यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे के अनुसार, साउथ बिहार एक्सप्रेस चांडिल से कांड्रा सीनी व उत्कल एक्सप्रेस संबलपुर व कटक होकर चलेगी। इधर, लाइन ब्लॉक को लेकर टाटानगर से विभिन्न मार्गों की छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन भी सोमवार को रद्द होगा। इनमें हटिया, बड़बिल, बिलासपुर, राउरकेला, बरकाकाना और आसनसोल की मेमू ट्रेनें शामिल हैं। दूसरी ओर, आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण 23 जुलाई को झारग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन रद्द है। दक्षिण भारत में लाइन ब्लॉक के कारण टाटा...