जमशेदपुर, सितम्बर 20 -- साउथ बिहार एक्सप्रेस से टाटानगर पहुंचे 15 नाबालिगों को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात 10:30 बजे के बाद पकड़ लिया। कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष अरुण सिंह की सूचना पर हुई। जानकारी के मुताबिक, विहिप के पोर्टल पर किसी ने ट्रेन से नाबालिगों की तस्करी की सूचना दी थी। यह सूचना आरपीएफ और जीआरपी तक पहुंचाई गई, जिसके बाद टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 से सभी नाबालिगों को पकड़कर रेल थाना लाया गया। जीआरपी ने बताया कि राजखरसावां स्टेशन से एक एजेंट इन नाबालिगों को करनडीह में काम कराने के लिए लाया था। एजेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विहिप अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नाबालिगों को धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से राजखरसावां से सुंदरनगर लाया जा रहा था। बताया गया कि नाबालिगों को लाने वा...