मिर्जापुर, जून 22 -- मिर्जापुर। राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परिसर के प्रशासनिक भवन में हुआ। आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में शिक्षक, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ तथा परिसर के अन्य निवासी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए और सामूहिक रूप से योग किए। आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र ने छात्र जीवन में योग की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी को स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य आरक्षाधिकारी डॉ.मनोज कुमार मिश्रा, सहायक कुलसचिव डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. मूलचंद एवं डॉ. किरण दामले (सहायक निदेशक, स्पोर्ट्स बोर्ड) के निर्देशन में किया गया। इस अ...