गिरडीह, अप्रैल 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में साउथ एशियन कराटे प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को होगा। यह प्रतियोगिता 18 से 20 अप्रैल तक नगर भवन में होगी। इसकी जानकारी वर्ल्ड फूनाकोसी झारखंड के चीफ सेंसई उज्जवल सिंह ने दी है। बताया कि प्रतियोगिता को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। उज्जवल ने बताया कि वर्ल्ड फूनाकोसी शॉतोकन कराटे ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से कुल 400 कराटे प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। बताया कि प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और मलेशिया के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, सलूजा गोल्ड के चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत सिंह ...