सीतापुर, जुलाई 2 -- तालगांव कोतवाली क्षेत्र का मामला, मुकदमा दर्ज अकबरपुर, संवाददाता। तालगांव थाना क्षेत्र में मोहर्रम में सरकारी हैंड पंप के पास बाजा बजाने को लेकर मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें भीड़ ने दो युवकों पर लाठी, डंडे, ईंट व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। घायलों इलाज के लिए सीएचसी परसेंडी भेजा गया है। वहीं, घायल की तहरीर पर तीन नामजद व अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर दो लोगों की मौके से गिरफ्तारी भी की गई है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। तालगांव इलाके के गांव भुरकुडी माजरा कसरैला में नल के पास मंगलवार की देर रात मोहर्रम को लेकर साउंड बज रहा था। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया विरोध करने पर गांव के ही मुबारक पुत्र असगर अली नई ,अनवर पुत्र कल्लू, इस्लाम पुत्र यासीन, व अन्य भीड़ ने ...