देवरिया, सितम्बर 16 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने एक साउंड ऑपरेटर का 13500 रुपए चालान काट दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा नाद घाट के तातिल गांव निवासी व भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं गायक सुनील सनेही रविवार की रात सलेमपुर में एक कार्यक्रम में गए थे। वे वहां से अपने साउंड ऑपरेटर पयासी गांव निवासी दुर्गेश कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। गायक सुनील सनेही का आरोप है कि जब मैं नवलपुर चौकी के समीप पहुंचा तो चौकी प्रभारी ने बाइक रोकर केवल मोबाइल नंबर व वाहन का संख्या पूछने लगे। जब मैं नम्बर बताया और अभी मैं बोला कि बात क्या है तभी उन्होंने साथी की बाइक का 13500 रुपए चालान काट दिया। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत मैंने राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम से रात में ही किया हूं। कुछ दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरंग...