मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- मिलन विहार स्थित साईं शौर्य मंदिर का रविवार को 29वां वार्षिक मंदिर स्थापना दिवस व श्री सत्य साईं जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भक्तों ने दही शहद गंगाजल से बाबा का मंगल स्नान कर आरती की। इस बाद बाबा को प्रसाद का भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर प्रबंधक कमल मोहन सेठ ने बताया कि मंदिर परिसर में गायक सचिन अलबेला के द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए, जैसे ओम साई नमो नमः शिरडी साई नमो नमः जय जय साई नमो नमः,तेरे द्वार पर मैं आया मेरे बाबा, मेरे घर के आगे साइन नाथ तेरा मंदिर बन जाए अनेक को सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। जिसमे भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद स्वामी सत्य साईं बाबा जन्मदिन के बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए। इस अवसर पर संजय सक्सेना, हंस अरोड़ा, मुक्त मेहरा, करण अरोड़ा,जितेंद्र वाधवा, सुन...