काशीपुर, अक्टूबर 1 -- काशीपुर। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 21-29 सितंबर तक आयोजित यूपी स्कूल स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सांई के मुक्केबाजों ने तीन स्वर्ण पदक समेत पांच पदक प्राप्त किएl कोच सिकंदर पटेल ने बताया कि अंडर- 17, 51 किलो भार वर्ग में निवेश चौहान, अंडर-19, 65 किलो में डैनी चौहान, अंडर -17, 70 किलो भार वर्ग में अमृत गुप्ता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया l जबकि 40 किलो भार वर्ग में अमित भारती, 48 किलो भार वर्ग में विमलेश यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किए l बताया कि पदक विजेता सभी मुक्केबाज सांई केंद्र काशीपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज एसजीएफआई स्कूल नेशनल में प्रतिभाग करेंगे। केंद्र प्रभारी नीरज कुमार, एथलेटिक्स कोच ओमप्रकाश, बॉक्सिंग कोच मुकेश बेलवाल, वरुण शर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...