जमुई, सितम्बर 22 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ग्रीन सोचो, ग्रीन रहो के नारों के साथ रविवार को 507 वी रविवारीय साईिकल यात्रा ने पौधारोपण किया। प्रखंड परिसर से निकलकर जमुई नगर परिषद के शिवनडीह तक की यात्रा पूर्ण की गई। अंकित पाठक के निजी परिसर में वृहत पैमाने पर पौधारोपण किया गया। साईिकल यात्रा का नेतृत्व कर रहे हरेराम सिंह ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए हरियाली के साथ-साथ हमलोगों को स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना होगा। अच्छे स्वस्थ जीवन की ये एक अच्छी आदत है। अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है। चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की, पालतु जानवरों की या काम करने की जगह (घर, स्कूल, कॉलेज आदि) हो। हम सभी को निहायत जागरुक होना चाहिये कि कैसे अपने रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता को बनाये रखना है। राहु...