रामगढ़, दिसम्बर 5 -- रामगढ़,एक प्रतिनिधि। पतरातू निवासी जवाहर लाल के बैंक खाते से 7 लाख 80 हजार रुपये की साईबर ठगी मामले में रामगढ़ पुलिस को अहम सफलता मिली है। जवाहर लाल की शिकायत पर साईबर थाना रामगढ़ में कांड संख्या-08/2025 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर साईबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया। तकनीकी पड़ताल और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर विशेष जांच दल ने देवघर जिला के बांदर वासा गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जोगेन्द्र राणा उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से साईबर फ्राॅड में इस्तेमाल किया गया 1 वीवो मोबाइल फोन और पैन कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपित ने साईबर ठगी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम में प...