चाईबासा, दिसम्बर 7 -- चाइबासा। साईबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी मो, इक़बाल अहमद को पाकुड़ जिला के पकुडियासे गिरफ्तार किया है।इस से पूर्व मो,साकिर अंसारी नामक युवक को देवघर से गिरफ्तार किया गया था। यह जानकारी एसडीपीओ वाहमन टूटीं ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर 2025 को मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत ग्राम करलाजोड़ी के परमेश्वर पुरती के द्वारा जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर साईबर अपराधियों द्वारा16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी करने से संबंधित आवेदन थाना को दिया था। उसी आघार मामला दर्ज किया गया था।कांड के संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। सर्वप्रथम साईबर टोल फ्रि नम्बर-1930 पर कॉल कर संबंधित सभी विवादित एकाउण्ट को होल्ड कर पहचान करते हुए, गठित टीम द्वारा त्वरित कार्र...