घाटशिला, जनवरी 29 -- मुसाबनी नंबर एक स्थित डीएसपी कार्यालय में मंगलवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन डीएसपी संदीप भगत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में इंस्पेक्टर सहित विभिन्न स्थानों के थाना प्रभारी शामिल हुए। बैठक में डीएसपी द्वारा अपराध से संबंधित सभी विषयों की समीक्षा की गई। साथ ही सभी पेंडिंग केस को जल्द से जल्द निष्पादित करने का थाना प्रभारियों को डीएसपी ने निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सभी वारंटी की जानकारी लिया और जल्द से जल्द इस मामले में तमिला करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारीयों निर्देश दिया कि मकर संक्रांति पर क्षेत्र में लगने वाले मेला पर विशेष नज़र रखे, ताकि मेला क्षेत्र में कोई अपराध ना हो, साथ ही आसपास पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। इस बैठक में डीएसपी संदीप भगत ने विशेष रूप से जादूगोड़...