सीवान, फरवरी 25 -- सिसवन। थाना क्षेत्र के साईपुर गांव में एक पलानीनुमा घर में आग लग जाने के चलते उसमें रखे हजारो रुपए के सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा सोमवार की सुबह जानकारी दी गई। पलानीनुमा घर देवसुंदर राम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घर में खाने के लिए चार क्विंटल गेहूं तथा पांच हजार रुपए नकद जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना पाकर ग्रामीण दौड़कर आए तथा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए थे।घटना करीब दो बजे की बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...