हाजीपुर, फरवरी 14 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र बेलसर थाना क्षेत्र के साईन पंचायत के साईन गांव में शुक्रवार की शाम एक घर में आग लग गयी। इस दौरान आग से फुस की बनी घर और उसमें रखे हजारों रूपये की समान भी जल कर खाक हो गये। गांव के स्व.भरत महतो की पत्नी सीता देवी के घर में लकड़ी से खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उठी चिंगारी ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। सीता देवी का घर जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड विभाग ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। जिसके कारण अगल बगल के घर इस अगलगी की चपेट में आने से बच गये। लेकिन इस अगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़ा व बर्तन सहित हजारों रुपये के समान जल कर खाक हो गये। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की तथा सभी सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिल...