चतरा, सितम्बर 9 -- चतरा प्रतिनिधि। झुमड़ा मोहल्ला में सोमवार को शराब लदा पिकअप वाहन साइड लेने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस घटना में वाहन चालक व उप चालक बाल बाल बच गये। यह वाहन बायपास रोड से झुमरा मोहल्ला होते में रोड स्थित विदेशी शराब दुकान में माल खाली करने के लिए जा रहा था। इसी क्रम में झुमरा मोहल्ला के समीप वाहन साइड लेने के क्रम में वाहन का चक्का नाली में जा फंसा। जिससे वाहन पलटी करते-करते बच गया। वाहन का नंबर बीआर 02जीसी 6466 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...