बस्ती, फरवरी 23 -- बभनान। आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मैच साईं रायबरेली और एएनडीपीजी कॉलेज बभनान के बीच खेला गया। जिसमें साईं रायबरेली ने आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उपविजेता टीम को चीनी मिल बभनान के जनरल मैनेजर इंजीनियरिंग अवधेश मिश्र ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया। विजेता टीम को मेंहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व लीग मैच साईं रायबरेली और बभनान के मध्य खेला गया। जिसमें साई रायबरेली 2-1 से विजयी हुई। दूसरा लीग मैच ग्वालियर और महाराजगंज के बीच जिसमें महाराजगंज 2-1 से विजयी हुई। तीसरा लीग मैच साईं रायबरेली और गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें 2-1 से गोरखपुर विजयी हुई। चौथे लीग मैच में आज़मगढ़ ...