अलीगढ़, अगस्त 31 -- अलीगढ़। सिद्धपीठ सारसौल साईं मंदिर का रजत जयंती वर्ष पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। रजत जयंती वर्ष के प्रथम दिवस रविवार को मस्कट परिवार के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। 94 मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए व 400 मरीजों को चश्मे के लिए चयनित किया गया। शिविर का शुभारंभ मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और राकेश अग्रवाल ने फीता काटकर किया। कुशल चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई। चश्मे के लिए पंजीकरण भी किए गए। जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता थी, उनका चयन भी किया गया। शिविर में मदर टेरेसा आश्रम से भी मरीज पहुंचे, जिन्हें मानव उपकार संस्था के सहयोग से लाया गया। मंदिर अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि ए...