हजारीबाग, जनवरी 16 -- हजारीबाग प्रतिनिधि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर साईं परिवार हजारीबाग ने शहर के इन्द्रपुरी स्थित साईं मंदिर में भव्य भंडारे और भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भक्ति, सेवा और सामाजिक समरसता को समर्पित इस आयोजन में साईं परिवार और साईं महिला मंडली के सदस्यों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार की अहले सुबह बाबा के भव्य अभिषेक और दिव्य मंगल आरती के साथ हुआ। मंदिर परिसर साईं राम के जयघोष से गुंजायमान रहा। मकर संक्रांति की परंपरा को निभाते हुए बाबा को चूड़ा, दही, तिलकुट, गुड़ और फलों का विशेष भोग लगाया गया। दोपहर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर खिचड़ी, चोखा और चटनी का प्रसाद ग्रहण किया। संध्या आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच हलवा प्रसाद का वितरण कर दिनभर चले इस अनुष्ठान का समापन हुआ...