गंगापार, जनवरी 1 -- साईं मंदिर नहवाई में वर्ष के पहले दिन हर साल विशाल मेला लगता है। गुरुवार को भी नववर्ष पर हर साल की तरह इस बार भी पारंपरिक रुप से विशाल मेला लगा, जिसमें साईं बाबा के भक्तों की काफी भीड़ रही। इस दौरान आयोजन समिति ने अनवरत प्रसाद वितरण भी किया। सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित मांडा क्षेत्र के नहवाई बाजार के साईं कृपा पब्लिक विद्यालय परिसर में स्थित विशाल साईं मंदिर में हर साल नववर्ष के पहले दिन विशाल मेला लगता है। मेले के आयोजक इलाहाबाद हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता श्रीकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में साईं मेला समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मेले की देखभाल की। भीषण ठंडी और शीतलहर भी लोगों के आस्था को नहीं रोक पायी। मेले में दूर दराज से आये हजारों भक्तों ने पूजन अर्चन कि...