लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, संवाददाता। रायबरेली रोड साउथ सिटी बी ब्लॉक स्थित कम्युनिटी सेंटर में साईं संध्या, भजन का आयोजन हुआ। दिन में पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें कॉलोनी की महिलाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। पालकी यात्रा में लोगों ने कई जगह नृत्य किया। गायक नरेंद्र कुमार सोनी (पीहू) एंड पार्टी के कलाकारों ने साईं भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर भजनों का रसपान किया। रात में भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में राशि बहादुर, पूनम दुबे, अन्नू सहगल, मंजू सक्सेना, मीना दास, मीनू, राखी, लतिका, अंजू चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...